बुलेट का जलवा बरकरार! मार्च में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबर्दस्त उछाल

पहली अप्रैल को जारी हुए ऑटो बिक्री के आंकड़ों ने यह साफ कर दिया है कि भारत में रॉयल एनफील्ड का क्रेज अभी भी बरकरार है। बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2025 में उसकी कुल बिक्री में शानदार 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खास बात यह है कि भारतीय बाजार में भी कंपनी की बाइक्स की बिक्री में 33% का उछाल आया है।मंथली सेल डेटा के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 1,01,021 बाइक्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 75,551 यूनिट्स का था। यह दर्शाता है कि ग्राहकों के दिलों पर बुलेट की धाक अभी भी कायम है।देश में भी मचाई धूम, 33% बढ़ी बिक्री:मार्च महीने में घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड ने कुल 88,050 गाड़ियां बेचीं। अगर पिछले साल के इसी महीने की बात करें, तो यह आंकड़ा 66,044 यूनिट्स था। इस तरह, भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में सालाना आधार पर प्रभावशाली 33 फीसदी की वृद्धि हुई है।विदेशों में भी बजा डंका, एक्सपोर्ट में 36% का इजाफा:सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी रॉयल एनफील्ड की मांग बढ़ी है। कंपनी ने पिछले महीने 12,971 बाइक्स विदेशों में भेजीं, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 9,507 यूनिट्स थी। सालाना आधार पर रॉयल एनफील्ड के निर्यात में भी 36 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा होगी सस्ती, एटीएफ का दाम 5870 रुपये घटा, गैस सिलेंडर के रेट भी 41 रुपये हुए कमFY25 में रॉयल एनफील्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:कंपनी ने यह भी खुशखबरी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 10 लाख यूनिट्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करते हुए अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने कुल 10,09,900 इकाइयां बेचीं, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 9,12,732 यूनिट्स से 11 फीसदी अधिक है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू बिक्री 9,02,757 यूनिट्स रही, जो पिछले वित्त वर्ष की 8,34,795 यूनिट्स से 8 फीसदी ज्यादा है।रॉयल एनफील्ड के यह शानदार आंकड़े भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में उसकी मजबूत पकड़ और ग्राहकों के अटूट विश्वास को दर्शाते हैं।